How to change/update Mobile number,email in sdms?SDMS में मोबाइल नंबर, ईमेल चेंज/अपडेट कैसे करे?
How to change/update Mobile number,email in sdms?
SDMS में मोबाइल नंबर, ईमेल चेंज/अपडेट कैसे करे?
नमस्कार सभी को आज हम देखेंगे कि आपको
अगर अपना ईमेल आईडी या
फिर मोबाइल नंबर SDMS पोर्टल में अपडेट
करना है या चेंज करना है तो वह कैसे होगा
सबसे पहले आपको SDMS पोर्टल ओपन करना
है उसके बाद में आपको यहां पर लॉग इन कर
लेना
है एक बार लॉगिन होने के बाद में आपको
दिखेगा कि
यह जो एरो का निशान है यहां पर
इसमें जाना है आपको इसमें जाकर आपको देखना
है कि पार्टनर सर्विस रिक्वेस्ट का एक
ऑप्शन है उस पर आपको क्लिक करना
है
यह ओपन होने के बाद में आपको ये ऐसा
कुछ दिखेगा जो यहां पर प्लस का निशान है
इसको आपको क्लिक करना है उसके बाद में
आपको यहां पर एक एसआर नंबर मिल जाएगा और
यहां पर टाइप पूछेगा तो टाइप में बहुत
सारी चीजें हैं आप इसमें सर्च भी कर सकते
हो या फिर आप डायरेक्ट लिखोगे मोबाइल तो आ
जाएगा या फिर ईमेल लिखोगे तो भी मिल जाएगा
तो इन केस अपने केस में यहां पर मोबाइल
नंबर अपडेशन डालते हैं
अपन आपको यहां पर एसआर नंबर पर क्लिक करना
है यह ओपन होने के बाद में आपको यहां पे
अपना नया मोबाइल नंबर डालना है मोबाइल
नंबर एस पर डीलर जो लिखा हुआ है यहां पर
अपना आपको नया वाला नंबर डालना है उसके
बाद में आपको जनरेट ओटीपी करना है तो आपके
नए वाले मोबाइल नंबर पर आप एक ओटीपी रिसीव
होगा वह आपको यहां पे पुट करना है और यहां
पे वेरीफाई ओटीपी प क्लिक करना है जैसे ही
आप यहां पे करोगे उसके बाद में यह ग्रे हो
जाएंगे यहां पे ये हो जाएगा कि आपका अपडेट
हुआ है
उसके बाद में आपको यहां पर डाउनलोड
डीलर डिक्लेरेशन फॉर्मेट यहां से ये
डाउनलोड करना है ये वर्ड फाइल आपको
डाउनलोड हो जाएगी जिसमें ऐसा कुछ होगा
यह
आपको फिल अप करना है यह सारी डिटेल भरने
के बाद में आपको यहां पर एरो के निशान पर
क्लिक करना है और अटैचमेंट्स पर जाना
है अटैचमेंट पर जाने के बाद में आपको एक
न्यू अटैचमेंट करना है
न्यू अटैचमेंट में
आपको इसका टाइप सेलेक्ट करना है डीलर
डिक्लेरेशन डीलर डिक्लेरेशन के बाद में
आपको यहां पर फाइल अपलोड करनी है यहां से
जो फाइल आपने अभी फिल अप की है वर्ड फाइल
उसको जो भी फिल करने के बाद में अपलोड
करेंगे और अपलोड फाइल पर क्लिक कर देंगे
और सबसे फाइनल स्टेप अपना रहेगा यहां पे
सबमिट का उसके बाद में आपका नंबर जो है वो
अपडेट हो जाएगा
Post a Comment